पॉलिटेक्निक क्या है पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है
पॉलिटेक्निक क्या है एक डिप्लोमा इंजीनियरिंग पढ़ाई है इसे आप डिप्लोमा भी कह सकते है। पॉलीटेक्निक करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट किसी भी बड़ी कम्पनी के लिए आवेदन कर सकते है। आगे हम आपको पॉलीटक्निक से संबंधित सभी जानकारी देंगे। आप पॉलिटेक्निक में अड्मिशन कैसे ले सकते है , अड्मिशन के लिए खा फॉर्म भरनमा है पॉलिट्क्निक के बाद कितनी सैलरी मिलेगी , पॉलिट्क्निक की फीस कितनी है हम आपको ऐसे ही बहुत से सवालों के जवाब यहाँ पर देने वाले है
पॉलिटेक्निक क्या है
पॉलिटेक्निक एक इंजीनियरिंग पढ़ाई है जिसे हम डिप्लोमा के नाम से भी जानते है। पॉलिटेक्निक आपको वही सरे कोर्स मिलते है जो आपको b.tech में मिलते है। पॉलिट्क्निक collage में आपको एडमिशन लेने के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरुरी है अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से है और आपके पास B.tech की पढ़ाई के लिए लाखों रूपये नहीं है तो आप डिप्लोमा में एड्मिशन ले सकते है और इंजीनियरिंग का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है डिप्लोमा करने के लिए लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है और फिर आपका टेस्ट होता है उसके बाद आपका रिजल्ट आता है उसमे आपको state level पर रैंक मिलती है जिसके हिसाब से आपका एड्मिशन अच्छे collage में होता है।
पॉलिटेक्निक की फ़ीस कितनी है
सरकारी पॉलिटेक्निक की फ़ीस 1500 रूपये प्रति छह महीने है , आपको साल में दो बार फी देनी है यानि की साल में 3000 रूपये पॉलिटेक्निक की फ़ीस है सरकारी पॉलीटेक्निक में एड्मिशन के समय आपको 4500 रूपये यदि आप प्राइवेट पॉलिट्क्निक में एड्मिशन लेते है तो 15000 से 25000 रूपये प्रति छह महीने की फ़ीस है यानि साल की 30000 से 50000 रूपये। अगर आप SC कोटा से है तो आपको कोई फी नहीं देनी है आपको हर छह महीने में स्कालरशिप मिल जाती है जिससे आपको कोई फी नहीं देनी पड़ती आपको सिर्फ exam फ़ीस देनी है
पॉलिटेक्निक कितने साल की है
10वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा 3 साल का कोर्स है है और अगर आप 12वीं के बाद एडमिशन लेते है तो आपको सिर्फ 2 साल ही लगेंगे। यदि आपने 12वीं कक्षा PCM से की है तभी आप 12वीं के बाद डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते है
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा और बहतरीन कोर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग इलक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग केमिकल साइंस इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एरोस्पेस इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
पॉलीटेक्निक में कितने सब्जेक्ट होते है
पॉलिटेक्निक में 4 से 6 सब्जेक्ट होते है जब आप 1st year में होते है तो आपके 6 सब्जेक्ट होते है और जब आप 2nd year में आते है तो आपके math और इंग्लिश के सब्जेक्ट हट जाते है और आपके पास 5 सब्जेक्ट होते है final ईयर में आपके पास 4 सब्जेक्ट होते है ये सब्जेक्ट आपके ट्रेड के हिसाब से कुछ भी हो सकते है
FAQ
Qus. मैं 12वीं के बाद पॉलिट्क्निक कर सकता हूँ
Ans. जी हाँ, 12 वीं के बाद आप पॉलिट्क्निक कर सकते है 12 वीं के बाद आपकी लेटरल (lateral ) entery होगी जिससे आप डायरेक्ट 2nd year एड्मिशन ले सकेंगे।
Qus. पॉलिट्क्निक के बाद कितनी सैलरी मिलती है
Ans. पॉलीटेक्निक के बाद आपको 25000 रूपये मिलेंगे अगर आप collage की तरफ से ही कम्पनी में select होते है ।
Qus. पॉलिटेक्निक का फुल फॉर्म क्या है
Ans. पॉलिटेक्निक का मतलब होता है बहुतकनीकी
Comments
Post a Comment